राजधानी रांची के बड़ा तालाब में आज एक अजीबोगरीब हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की जान आफत में बन आई। हालांकि स्थानीय युवकों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया और 3 लोगों को स्थानीय युवकों ने बचा लिया। दरसल एक कार अनियंत्रित होकर अचानक से बड़ा तालाब में जा गिरी कार में एक महिला, एक साल की बच्ची और एक व्यक्ति सवार थे। कार आधी से ज्यादा पानी में डूब गई थी और कार गहरे पानी में भी चली गई थी।
मोबाइल में लोग तस्वीरों को कैद करने में थे मशगूल
लोग तमाशबीन होकर इस पूरे नजारे को देख रहे थे और अपनी मोबाइल में तस्वीरों को कैद करने में मशगूल थे। लेकिन किसी को भी उन्हें बचाने का ख्याल तक नही आ रहा था। तभी छोटा तालाब के पास रहने वाले 3 युवकों की नजर कार पर पड़ी और उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए पानी में छलांग लगा दी। पहले कार को किनारे पर लाया और फिर एक एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकला। मो मोहसिन, मो कलाम और मो साजिद ने अपनी बहादुरी परिचय देते हुए के कारनामा कर दिखाया है। मो. मोहसिन, साजिद और कलाम का भांजा है और वो छोटा तालाब के पास रहता है। मोहसिन ने बताया की एक बाइक काफी से तेजी से ड्राइविंग करते हुए निकली, जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी।