झारखंड की मचे राजनीति बवाल के बीच मुख्यमंत्री समेत यूपीए विधायक लतरातू डैम में पिकनिक मनाने के बाद अब नेतरहाट की प्राकृतिक वादियों की सैर करने जा सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी ने भी नहीं की है। परंतु संभावना को देखते हुए हलचल बढ़ गई है। शनिवार को ही यह अफवाह उड़ने लगी थी कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विधायक दल के लोग नेतरहाट पहुंचने वाले हैं। परंतु देर शाम जब मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक खूंटी से वापस रांची लौट गए तो इस संभावना पर विराम लग गया। परंतु रविवार को एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक नेतरहाट पहुंचेंगे।
शनिवार और रविवार को पर्यटकों की रहती है भीड़
नेतरहाट में स्थित अधिकांश प्राइवेट होटल पहले से बुक हैं। बताया जाता है कि बंगाल के पर्यटकों के द्वारा नेतरहाट के प्राइवेट होटलों को बुक कराया गया है। शनिवार और रविवार को वैसे भी नेतरहाट में पर्यटकों की भीड़ रहती है। इसीलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि सरकारी स्तर पर होटलों को बुक कराया गया है अथवा नहीं।
काफी कम रहती है मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी
इधर सुरक्षा को लेकर भी तैयारी दिख रही है। नेतरहाट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लगाया गया था। ऐसे में इस संभावना से इनकार भी नहीं किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक नेतरहाट पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि किसी भी स्तर से नहीं हो पाई है। जिले के कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी नेतरहाट पहुंच गए हैं। परंतु इस संबंध में कोई भी अधिकारी यह नहीं बता रहा है कि सीएम अथवा विधायकों का भ्रमण कार्यक्रम नेतरहाट में होने वाला है। नेतरहाट यूपी विधायकों के लिए हर दृष्टिकोण से सुरक्षित भी माना जा रहा है, क्योंकि नेतरहाट एक ऐसा क्षेत्र पड़ता है, जहां मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी काफी कम रहती है। ऐसे में यूपीए विधायकों से संपर्क कर पाना भी काफी कठिन होगा।