झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आज इस्तीफा दिये जाने की संभावना जतायी जा रही है। राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से यूपीए का एक शिष्टमंडल आज शाम 4.00 बजे मुलाकात करेगा। इस आशय की जानकारी यूपीए समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय ने दी। बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने आज 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है। इस बैठक के बाद वे इस्तीफा दे सकते है। चर्चा है कि इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
4 बजे ही कैबिनेट की बैठक भी होने वाली है
गौर करने वाली बात यह है कि 4 बजे ही कैबिनेट की बैठक भी होने वाली है. इसी कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के सभी मंत्री वापस रांची आए हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल से मिलने के लिए यूपीए गठबंधन के जितने भी सांसद हैं वह भी जाएंगे इनमें लोकसभा और राज्यसभा के भी सांसद शामिल होंगे. पुख्ता सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल से मिलने के लिए गीता कोड़ा, धीरज साहू, महुआ मांझी, विजय हांसदा जाएंगे.