[Team insider] मनरेगा घोटाले से शुरु हुई ईडी की जांच का दायरा काफी बढ़ चुका है और इस मामले में प्रतिदिन नये नये खुलासे सामने आ रहे है। वही ईडी की दबिश भी आए दिन नए लोगो पर देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में विशाल चौधरी व निशित केसरी के ठिकानों पर छापेमारी देखने को मिली। विशाल के घर और ऑफिस में हुई छापेमारी में कई अहम जानकारी हाथ लगी है तो वहीं विशाल के घर से कैश भी बरामद हुई है, जिसे गिनने को लेकर कैश काउंटिंग मशीन भी लाई गई है।
विशाल चलाते हैं कौशल विकास केंद्र
विशाल चौधरी रांची ही नही झारखण्ड का जाना पहचाना नाम है। विशाल कौशल विकास केंद्र भी चलाते हैं और इनके संबंध कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों के साथ है और इन्हीं अच्छे संबंध के कारण विशाल ने मोती कमाई की है और अधिकारियों को भी मालामाल भी किया है। वही विशाल के कार्यालाय के बाहर कचड़े के ढेर में एप्पल का मोबाइल फोन और उसके साथ ही कई अहम दस्तवेज भी मिले है। इन कागजातों में कई आईपीएस अफसरों के भी नाम भी लिखे है जानकारी के अनुसार छापेमारी से ठीक पहले कार्यालय से इन समानो और दस्तावेजो को फेंका गया था। हालांकि ईडी के द्वारा मोबाइल और दस्तावेजो का अध्ययन किया जा रहा है।
घर के अंदर भी कई दस्तवेजो की बरामदगी
वहीं विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक स्थित अशोक नगर रोड नंबर 06 स्थित आवास में कैश की बरामदगी की सूचना है और नकदी की काउंटिंग के लिए 2 मशीनो को भी लाया गया है। वहीं इसके साथ ही घर के अंदर भी कई दस्तवेजो की बरामदगी हुई है जिसकी जांच की जा रही है। विशाल और उसके परिजनों के फोन को जप्त किया गया है तो वही कार्यालय के कर्मियों कर फोन को भी जप्त किया गया है।