राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके के मनातू में हाथियों का झुंड देखा गया है, जिससे वहां के ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों के सुबह 9:00 बजे के लगभग एक हथियों का झुंड गुजरते देखा जिसकी सूचना वन विभाग को ग्रामीणों ने दे दी है। कोई अनहोनी ना हो इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा उस इलाके में नजर भी बनाए हुए हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के द्वारा हाथियों को खदेड़ने के लिए सुविधा नहीं दी गई है, जैसा कि बाकी इलाकों में हाथियों को भगाने के लिए पटाखा आग की व्यवस्था की जाती है। वहीं ग्रामीण वन विभाग का इंतजार कर रही है।
कई जिले हाथियों के आतंक से प्रभावित
झारखंड के कई जिले हाथियों के आतंक से प्रभावित हैं। राजधानी रांची भी इससे अछूता नहीं है। इसके आस पास के कई इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ा है। कई घरों और फसलों को हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया है। रांची के आसपास के अनगड़ा, बुंडू, तमाड़, बुढ़मू, सोनाहातू, सिल्ली समेत कई ऐसे गांव हैं जहां हाथियों ने तांडव मचाया है। सबसे खास बात है कि तेज गर्मी की वजह से पानी पीने के लिए हाथी ग्रामीण इलाकों में आ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में कई जगह लोग पारंपरिक शराब यानी हड़िया बनाते हैं जिसकी महक भी हाथियों को आकर्षित करती है।