[Team Insider] रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हुई । बाल सुधार गृह के अंदर हुई इस मारपीट मे आधा दर्जन से ज्यादा बाल कैदी जख्मी हुए है। जिन्हें रिम्स में इलाज के लिए लाया गया है। वही बाल सुधार गृह के अंदर हुई इस मारपीट ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए है।
10 बाल कैदी बुरी तरह से घायल
बाल कैदियों के दो गुटों में हुई इस हिंसक झड़प में 10 बाल कैदी बुरी तरह से घायल हुए हैं,जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया है। वही आस पास के थानो के अलावा डीएसपी और अन्य पदाधिकारी और अधिकारी भी बाल सुधार गृह में हुई। इस मारपीट की जानकारी और जांच को लेकर बाल सुधार गृह पहुंचे । इस मारपीट में करीब डेढ़ दर्जन से ऊपर बाल कैदियों को चोट आई है। जिनका प्राथमिक उपचार बाल सुधार गृह में ही क़िया गया। उसके बाद उनमें से 10 बाल कैदियों को बेहतर उपचार के लिए रिम्स भेज गया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार कुछ कैदी बाल सुधार गृह के अंदर अपने नियम कानून को चलाते है। जिस वजह से ही काफी दिनों से दूसरा गिरोह उनके इस फरमान को मानने से इंकार कर रहा था। जिसे लेकर ये विवाद आज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। जिसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। हालांकि इस मारपीट को बाल सुधार गृह में मौजूद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा ही छुड़ाया गया लेकिन इस बीच कई बल कैदी जख्मी हो गए।