[Team insider] बीआईटी प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के लालपुर सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार से ऑनलाइन शुरू हो गया। इस कार्यशाला का आयोजन नए और पुराने उद्यमियों को सबल और बेहतरीन रूप से तैयार करने के लिए आयोजित किया गया। कार्यशाला की शुरुआत में विषय प्रवेश करवाते हुए कार्यशाला की संयोजिका अनुपमा सहाय, राधा पिका ने इसके उद्देश्य को सभी प्रतिभागी अतिथियों को करवाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
छात्रों को उद्यमी बनने के लिए किया गया प्रेरित
इस कार्यक्रम में बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनिल मन्ना ने संस्थान के छात्रों को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। संस्थान की निदेशक डॉ. वंदना भट्टाचार्जी ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक पारस्परिक कौशल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम के वक्ता एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र शर्मा ने भारत सरकार द्वारा युवा उद्यमियों को दिए जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की।
युवाओं को स्वतः उद्योग शुरू करने की दी प्रेरणा
एस्ट्रा नॉलेज फाउंडेशन के प्रिंसिपल मेंटर डॉ. तापोश घोषाल ने विद्यार्थियों के अंदर नेतृत्व कौशल को विकसित करने पर प्रकाश डाला। दिव्या भाटिया ने युवाओं को स्वतः उद्योग शुरू करने की प्रेरणा दी और अपना अनुभव साझा किया। आज के इस कार्यशाला में विशेष रूप में उपस्थित रहे डॉ. मिलि दत्ता लिटिल विंग्स के प्रिंसिपल नीता सिंह लिटिल विंग्स के निदेशक रमेंद्र कुमार बीआईटी लालपुर के सभी विभागों के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।