[team insider] रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान पवन तिर्की उर्फ मकरु के रूप में हुई। युवक का शव रिंग रोड के पास से बरामद हुआ। बता दें कि गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण ने बताया कि युवक के सिर पर गोली का निशान भी है, जिससे जाहिर हो रहा है कि गोली मारकर प्रवीण की हत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।
खंगाला जा रहा है मोबाइल का सीडीआर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पवन तिर्की मुर्गा का कारोबार करता था और वह नगड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक पवन तिर्की के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर किसने मुर्गा कारोबारी पवन तिर्की को घर से बुलाकर हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।