पिछले 30 घंटों से पुल के दो पिलरों के बीच फंसे 12 वर्षीय रंजन कुमार को बचा लिया गया है। रोहतास में सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच फंसे बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रंजन को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पटना से गई SDRF की टीम हर संभव प्रयास कर रही थी। जिसमें सफलता मिली। नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के दो पिलरों के बीच में फंसे रंजन को निकालने का प्रयास बुधवार की दोपहर से ही किया जा रहा था। 30 घंटे तक पिलर के बीच फंसे रहने से उसकी हालत खराब हो गयी थी। रेस्क्यू के बाद बच्चे को एम्बुलेंस से सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। पुल से निकाले जाने के बाद SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided