बिहार के सीएम नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा फिर से तेज हो गई है। जिसको लेकर विपक्ष के नेता लागातर नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है और इनके आसपास घुमने वाले चाटुकार यूपी से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। नीतीश कुमार को यूपी से उलटे पांव वापस आना पड़ेगा।
RCP के निशाने पर नीतीश
आज एक कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश के आसपास रहने वाले कुछ ‘चाटूकार’ लोग हैं वे उनसे यूपी जाने के लिए कह रहे हैं। सीएम से बिहार नहीं संभल रहा है, यहां की जमीन खिसक गई है। मगर उत्तर प्रदेश से उन्हें उलटे पांव आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू ने यूपी के पटेल समाज के लिए कोई काम नहीं किया। इस समाज से बिहार में यूपी का एक ही आईएएस अफसर था, उसकी भी संपत्ति जब्त करवा दी गई। अब वे क्या मॉडल लेकर यूपी जाएंगे। उत्तर प्रदेश में कितने उद्योग धंधे लग रहे हैं। इसके उलट बिहार में अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि अभी नीतीश कुमार नालंदा गए, इसी दौरान कितने ही मर्डर हो गए।