RANCHI : धनबाद जेल में एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए विगत रविवार हत्या का आरोपी शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। इसे लेकर राज्य में प्रशासनिक विफलता को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी दी जा रही है। इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जेल को सुरक्षित स्थान माना जाता है, परंतु जेल में रिवाल्वर पहुंच जाना सवालिया निशान के घेरे में है। इस घटना को लेकर स्थानीय उपायुक्त एवं गृह सचिव को जिम्मेवार ठहराया जा सकता है। जेल से लेकर गृह सचिव तक तत्काल उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, इस विषय में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कहना है कि यह सरकार के गैर जिम्मेदारी का परिणाम है, क्योंकि जेल के अंदर इतनी सख्त सुरक्षा के बाद हथियार का पहुंच जाना अपने आप में सवाल खड़ा करता है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided