पहाड़पुर के समाज सेवी योगेंद्र प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर पुरस्कार वितरण व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन युवा गांधीवादी व शोधछात्र दीपेंद्र बाजपेयी ने लिता इंद्रासन गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सटहा नौंवाडीह में किया गया। इसमें शामिल मुख्य अतिथियों को विधालय परिवार ने आम्रपल्लव व अंगवस्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान योगेंद्र प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मंच का संचालन कर रहे दीपेंद्र बाजपेयी ने कहा की सीमित संसाधनों का उपयोग कर पूरी दुनिया में अपना नाम ऊंचा करने वाले युगपुरुष के जीवनी से हम सबको सीखने की जरुरत है। वहीं विद्यालय के संरक्षक सह प्रसाद एग्रिको के सीएमडी अश्वनी कुमार ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिता के आदर्शों पर चलकर उनके सपनों को साकार करना ही मेरी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वे आजीवन क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते रहते थे। पिताजी का सपना था कि बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाए।वहीं कार्यक्रम के दौरान विधालय के वार्षिक परीक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुती दी।
बता दें कि इस विद्यालय में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। वहीं इस मौके पर प्रसाद एग्रिको के निदेशक प्रदीप कुमार, योगेंद्र सिंह, ललन आजाद, योगेंद्र साह, शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, खुशबू कुमारी, शिल्पी सिंह, कुंदन कुमार, अमित कुमार, सुजीत पटेल, चिंता देवी आदि उपस्थित रहे ।
STET कॉमर्स का रिजल्ट जारी करने को लेकर छात्रों ने BSEB का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी