गया में डेढ़ साल पहले आठवीं के छात्र के मौत मामले में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की मान्यता तीन साल के लिए सीबीएसई ने खत्म कर दी गई। इसकी जानकारी ई मेल से गया जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालय प्रबंधन और सीबीएसई से संबंधित अधिकारी को दी गई है।
बता दें कि पिछले साल 16 फरवरी को आठवीं में पढ़ने वाले कृष्ण प्रकाश की विद्यालय परिसर में ही मौत हो गई थी। जिसके बाद छात्र के परिजनों ने कृष्ण प्रकाश के छोटे भाई जो उसी स्कूल में पड़ता था उसी का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन और शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया था और केस दर्ज कराया था। मौत के करीब डेढ़ साल बाद मान्यता रद्द की गई, जिसकी पुष्टि जिला शिक्षा अधिकारी राजदेव राम ने की है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से लेटर मिला है। विद्यालय प्रबंधन को जानकारी दे दी गई है। बोर्ड के आदेशों का हर हाल में पालन कराया जाएगा।
दहेज के बीच उलझी लड़कियों की जिंदगी, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता की ह’त्या
मृतक छात्र के पिता ने की स्कूल प्रबंधक को सजा दिलाने की मांग
बता दें कि केस दर्ज होने के बाद इस मामले में स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी ने त्री स्तरीय जांच कमेटी गठित की थी। साथ ही मानवाधिकार आयोग व पुलिस ने भी अपने स्तर से जांच कर अपनी रिपोर्ट सीबीएसई को दी थी। सभी की रिपोर्ट में कृष्ण प्रकाश के मामले में घोर लापरवाही की रिपोर्ट सामने आई थी। जिसके बाद सीबीएसई ने यह कार्रवाई की है। सीबीएसई की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 और 11 वीं के शैक्षणिक सत्र 2023-24, 2024-25 और 2025-26 में नामांकन नहीं होगा। यदि इन दोनों वर्ग में नामांकन हैं तो उन बच्चों को उनके अभिभावकों की मर्जी पर दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करें।
मान्यता रद्द होने के बाद मृतक छात्र के पिता ने प्रेस फ्रेस आयोजित किया। उन्होंने कहा कि सीबीएसई के फैसले से वो खुश नहीं है। मृत छात्र को न्याय उस दिन मिलेगी जब स्कूल प्रबंधन और आरोपी शिक्षक जेल की सलाखों के पीछे होंगे। मान्यता रद्द किए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन रविवार की सुबह मृत छात्र के घर पहुंचा। प्रबंधक की ओर से स्कूल की प्रिंसिपल कृति श्रीवास्तव थीं। कृति श्रीवास्तव मृतक छात्र के प्रति संवेदना व्यक्त कर करते हुए स्कूल प्रबंधन को माफ कर देने की बात कह रही थीं। हालांकि मृत छात्र के पिता पर इन बातों का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने वहां से जाने को कहा स्कूल प्रबंधन को वहां से जाने को कहा।