नरकटियागंज: रेल पुलिस व प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। रेलवे सुरक्षा बल, एसएसबी एवं रेल पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल परिक्षेत्र में चौकसी बढ़ा दिया है। रेल लाईन, ट्रेन एवं यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर आरपीएफ, रेल पुलिस व एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल परिक्षेत्र एवं विभिन्न ट्रेन में चौकसी बढ़ा दिया गया है। बेतिया से वाल्मीकिनगर स्टेशन तक रेल ट्रैक, विभिन्न ट्रेन एवं यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि नरकटियागंज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्लेटफार्म से होकर आने जाने वालों पर ध्यान दिया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि नरकटियागंज, बेतिया, वाल्मीकिनगर स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों पर नियमित जांच अभियान चलया जा रहा है। इसके साथ ही माइकिंग करके यात्रियों को नशाखुरानी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। जांच अभियान के तहत सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री शेड, प्लेटफार्म, टिकट घर परिसर समेत अन्य जगहों पर जांच किया गया। जांच के दौरान जीआरपी से रितिक कुमार, संजीत पासवान, अंजली कुमारी, विश्व बंधु झा, आपरीएफ से पोस्ट कमांडर चंदन कुमार, कमलेश सिंह यादव, उमेश कुमार राय एसएसबी से योगेन्द्र कुमार, संतोष कुमार व सतीश कुमार आदि उपस्थित रहें।
छपरा के लाल का कमाल, देवेन्द्र का NPCIL में वैज्ञानिक के पद पर हुआ चयन