पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग मंत्री तेजस्वी यादव ने नया फरमान जारी किया है। जिसके तहत रील के जरिए पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा। इसके लिए तेजस्वी यादव ने प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है। इसके साथ ही कई पर्यटन स्थल पर ई टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। इसके तहत घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट प्राप्त किया जा सकेगा।
राज्य में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के तरफ से एक से 14 सितंबर तक रील बनाने की प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। इस प्रतियोगिता के तहत लोगों को पर्यटन स्थल पर जाकर रील बनाने है। जिनकी रील बेहतर होगी, उन्हें तेजस्वी यादव की तरफ से इनाम दिया जाएगा। साथ ही बेहतर फोटोग्राफी करने वाले को भी इनाम दिया जाएगा।
एजुकेशन लोन नहीं चुकाने पर बिहार के 22 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को भेजा गया नोटिस