बिहार में ईंधन की कीमतों में लगातार बदल रहे है। वहीं बुधवार को पटना में पेट्रोल के दामों में 56 पैसे और डीजल के दामों में 53 पैसों की गिरावट (Relief in fuel prices) आई है। जिसके अनुसार आज पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। साथ ही डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। हालांकि राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल 116.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.59 रुपए प्रति था। साथ ही कई अन्य जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली वृद्धि हुई है।
चेक करें ईंधन के दाम
बता दें कि भारत की तीन बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) हर सुबह 6 बजे के बाद ईंधन के दामों को रिवाइज कर नए रेट अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करती है। वहीं ईंधन के दामों को लोग अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है। जिसके लिए इस मोबाइल नंबर 9224992294 पर उन्हें एसएमएस भेजना होगा। साथ ही अपने शहर में ईंधन के दामों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।