बिहार में रेरा ने तीन बिल्डरों पर वारेंट जारी कर दिया है। इनपर आरोप है कि तीनों ने रेरा के आदेश का पालन नहीं किया है। साथ ही रेरा के शो-कॉज नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। ऐसे में बिहार भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने तीन बिल्डरों के विरुद्ध वारंट निर्गत कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह एवं सदस्य एसडी झा के संयुक्त पीठ ने पाटलीग्राम बिल्डर्स, लखन होम्स और शशिकांत जैसकौन इंटरबिल्ड लिमिटेड के विरुद्ध यह आदेश जारी किया है। रेरा के अनुसार, शिकायतकर्ता राजीव शर्मा और रेणु देवी ने अलग-अलग मामलों में पाटलीग्राम बिल्डर्स के विरुद्ध पैसे वापस करने को लेकर शिकायत वाद दायर किया था।
बताया जा रहा कि प्राधिकरण ने राजीव को ब्याज के साथ 20 लाख 87 हजार 176 रुपये जबकि रेणु देवी को ब्याज के साथ 16 लाख 80 हजार रुपये 60 दिनों के अंदर वापस करने का आदेश दिया था, मगर बिल्डर की ओर से सुनवाई के दौरान कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया। जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।