बड़ी खबर नालंदा जिले के कुल भदारी गांव स्थित छोटकी अहरा खंधा से आ रही है। जहां खुला 150 फिट की बोरवेल में एक बच्चा गिर गया था। इधर बोरवेल में बच्चा गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन दल बल के साथ मौके पर पहुंच गया था। जेसीबी मशीन मांगा कर जमीन की खुदाई की गई। ताकि बच्चे को सकुशल निकाला जा सके। कई घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। बता दें कि कुल भदारी स्थित महादलित टोला निवासी डोमा मांझी का चार वर्षीय पुत्र शिवम माँझी आसपास में खेल रहा था। उसी दौरान बच्चा बोरवेल में गिर गया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर भी स्थल पर पहुंचकर शुभम के रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हुए थे। NDRF एवं SDRF की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू आपरेशन में लगी हुई थी। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बच्चे को निकल लिया गया। फिअल्हल उसे अस्पताल ले जाया गया है।
चाचा पारस को चिराग का मुंहतोड़ जवाब, कहा दिक्कत है तो गठबंधन से करें बात, हल्ला मत करें