JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के भुइयांडीह लिट्टी चौक के समीप बने पार्किंग को टाटा कंपनी के द्वारा घेराबंदी की जा रही हैं। जिसका विरोध स्थानीय लोग ने किया हैं। स्थानीय लोग के सहयोग के लिए जिला भाजपा के अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य को रोक दिया। बता दें की वर्षो पूर्व से यह जमीन बी.ओ.सी कंपनी के पार्किंग के रूप में जानी जाती थी और इसके बाद टाटा कंपनी ने इसे टेकओवर कर लिया। उक्त खाली मैदान में तमाम बस्तीवासियों के धार्मिक अनुष्ठान एवं दुर्गा पूजा के साथ साथ रामनवमी भी होती थी। ऐसे में अब टाटा कंपनी द्वारा इसे घेरे जाने से तमाम धार्मिक अनुष्ठान बाधित होंगे।
सौंदर्यीकरण करने का किया था वादा
इस मामले को लेकर स्थानीय लोग के साथ टाटा कंपनी प्रबंधन की बातचीत भी हुई थी। जिसपर टाटा कंपनी ने बस्तीवासियों ने 200 फीट के स्थान को सौंदर्यीकरण कर सौंपे जाने का वादा किया था, लेकिन अब इसके बिना ही घेराबंदी का कार्य किया जा रहा। जिसका विरोध तमाम बस्तीवासियों ने किया। इस मामले में मौके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि जब तक कंपनी अपने वादे के तहत बस्तीवासियों को धार्मिक अनुष्ठान हेतु स्थान नहीं देती, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा।