बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है, जिसमे 2213 अभ्यर्थियों सफल हुए हैं। बता दें कि 24 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें तक़रीबन 48 हज़ार अभ्यर्थियों में से 45 हज़ार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परिणाम के बाद करीब 1998 एसआई और 215 सार्जेंट की पद की नियुक्ति की जाएगी।
6,08736 अभ्यर्थी हुए शामिल
बता दें कि 26 दिसंबर को 6,08736 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके बाद इस परीक्षा में 47,900 अभ्यर्थी सफल हुए थे। उन सफल अभ्यर्थियों की संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में आयोजित की गयी थी। 6 मई को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। उस मुख्य परीक्षा में शारीरिक जांच-माप परीक्षण के लिए 14,856 अभ्यर्थियों सफल हुए थे। जिनका जांच परीक्षण 10 जून 2022 से 26 जून 2022 तक दानापुर के बीएस कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया था। इसका फाइनल रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया।