Jamshedpur: झारखंड राज्य के सभी जिलों समेत पूर्वी सिंहभूम जिले से 100 की संख्या में पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधि राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए रवाना हुआ। इनके द्वारा अपनी मांगों से संबंधित राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा।
वन रैंक वन पेंशन
वन रैंक वन पेंशन के तहत कुछ विसंगतियां हैं, जहां इन विसंगतियों को उजागर करते हुए राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर झारखंड राज्य के 24 जिलों से सेना के तीनों विंग थल, जल और वायु सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों का जुटान रांची में होगा। जहां ये सभी राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बातों को रखेंगे और देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन राज्यपाल को सौंपेंगे।
संघर्ष जारी रहेगा
जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक सुशील सिंह ने बताया कि आज राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर हल नही निकला तो 6 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश भर से पूर्व सैनिक एकत्रित होकर अपनी बातों को रखने का कार्य करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार इनकी बातों को नहीं मानती है तो इनका संघर्ष जारी रहेगा।