बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिहार थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम (Bank of Baroda ATM) से 31 लाख 78 हजार की फर्जी लूट की गयी। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीएमएस कंपनी के दो अधिकारीयों सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने लूटी गई सभी राशि की बरामदगी कर ली।
31.78 लाख रुपए कि लूट
बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बाइक, चार मोबाइल, कैमरा कटर बरामद किया गया है। बता दें कि सीएमएस कंपनी के अधिकारों ने राकेश कुमार और मोनू के साथ मिलकर एक साजिश के तहत 31.78 लाख रुपए कि लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। साथ ही वह दोनों लुटेरें मोगलकुआ के रहने वाले बताए जा रहे है। बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही इसका उद्भेदन कर दिया साथ ही लूटी गयी राशि भी बरामद कर ली है।