आरओबी निर्माण को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई। यह बैठक एसडीएम अनूपमा सिंह की अध्यक्षता में की गई। बगहा में ओवरब्रिज के निर्माण से हो रहे यातायात की समस्या, बारिश के कारण जलजमाव की समस्या और गन्ना को चीनी मिल तक ले जाने संबंधी बिंदुओ पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान), कार्यपालक अभियंता राo उo पo, मोतिहारी, मुख्य प्रबंधक, तिरुपति चीनी मिल बगहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा अंचल अधिकारी, बगहा -1 और 2 गन्ना विकास पदाधिकारी, रामनगर थानाध्यक्ष, पठखौली ओपी और किसान प्रतिनिधि बगहा उपस्थित थे।
उक्त बैठक में सर्वप्रथम ओवर ब्रिज के निर्माण से हो रहे यातायात की समस्या पर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रेलवे गुमटी के पास पुलिस बल की तैनाती कर यातायात को सुचारू रूप से चालू रखे। रेलवे द्वारा डबल लाइन बिछाने के कारण कैलाशनगर से होते हुए आफिसर कॉलोनी के पानी का बंद निकास खोलने हेतु रेलवे अधिकारी से बात कर समाधान निकालने का निर्देश दिया गया। जिससे जल जमाव की समस्या का निदान किया जा सके। गन्ने को चीनी मिल तक ले जाने हेतु सुखवन से महिला थाने तक का सड़क, मलकौली, औसानी, सेमरा, बरवल तक के सड़क के चौड़ीकरण को निर्देश दिया गया। साथ ही ढ़ाला से चीनी मिल तक के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों पर रोक लगाते हुए चालान से राशि की वसूली करें।