उत्पाद एवं मद्य निषेध व ट्रैफिक के आईजी एमआर नायक 8 फरवरी को सहरसा पहुचें। जहां उन्होंने कोसी प्रमंडल के डीआईजी कार्यालय में तीनों जिले के एसपी से समीक्षात्मक बैठक (Review Meeting) की। जिसमें तीनों जिले के सभी डीएसपी एवं उत्पाद विभाग सहित नेपाल बॉडर पर नियुक्त एसएसबी के डीएसपी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में गृह विभाग से एक पत्र निर्गत हुई थी। जिसके निर्देश पर वह यहां पहुंचे हैं। दरअसल यहां पर तीनों जिले के एसपी से रिव्यू लिया गया।
सभी एसपी से नॉर्मल डिस्कशन
बता दें कि सभी एसपी से नॉर्मल डिस्कशन किया गया। शराब मामले में गिरफ्तारी किस तरह से हो रही है और सजा दिलाने की क्या स्थिति है और शराब मुक्ति अभियान के लिए जागरूकता अभियान चलाना है, उसके लिए समीक्षा की गई है। बता दें की एमआर नायक ट्रैफिक के भी आईजी हैं। जिसके लिए साल 2021 के दौरान जो भी दुर्घटनाएं हुई, उसमें कितने लोगों की मृत्यु हुई। इसके आंकड़े बढ़े हैं या घटे हैं। उस आंकड़े का भी विश्लेषण किया गया।
ढाई घंटे तक चली समीक्षात्मक बैठक
नायक ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा एक ऐप आई-रेड आई है। जिसमें रोड एक्सीडेंट से संबंधित मामले को संकलित किया जाता है। उसे भी इंप्लीमेंट किए जाने के लिए समीक्षा हुई। इसके साथ ही शराब कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के बेल को निरस्त करने की स्थिति देखी गई। वहीं नए तरह से क्राइम को रोकने के लिए क्या हो सकते हैं। उस प्रक्रिया पर भी बातचीत की गई। तबरीबन दो से ढाई घंटे तक चली समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।