RANCHI: स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (SOTTO) झारखण्ड द्वारा शनिवार को नमन दिवस मनाया गया। अंग और ऊतक (टिश्यू) दाताओं को उनके महादान के लिए सम्मानित करने के मकसद से हर वर्ष 15 जुलाई को नमन दिवस मनाया जायेगा। रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजीव कुमार गुप्ता ने 11 नेत्रदान करने वालों को सम्मानित किया। यह सम्मान उनके परिजनों के लिए था जिन्होंने ऐन वक्त पर निर्णय लिया। जिससे कि आज कई लोगों के जीवन में रोशनी आ गई है। अपने प्रियजनों को याद करते हुए कई परिवारवाले भावुक हो गए। उन्होंने नेत्रदान करने के उनके निर्णय से जुड़ी भावनाएं, यादें एवं जानकारी साझा की और कहा कि अंगदान के प्रति जागरूकता आने से कई जिंदगियां बच सकती है।
अन्य अंगों के ट्रांसप्लांट की तैयारी
नेत्रदान करने वाले सिद्धांत राज की मां श्रीमती रेणु गुप्ता ने कहा, मेरा बेटा आज किसी दूसरे रूप में हमारे बीच में मौजूद है। वो तो चला गया पर आज उसकी आंखों से कोई और दुनिया देख रहा है मुझे इस बात की ख़ुशी है। रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि सिर्फ नेत्र ही नहीं बल्कि लिवर, लंग्स और अन्य अंगो के ट्रांसप्लांट की सुविधा रिम्स में शुरू करने के लिए वह प्रयासरत है। डॉ गुप्ता के नेतृत्व में नेत्र विभाग द्वारा अब तक 90 कॉर्निया ट्रांसप्लांट किये जा चुके है।
अजनबी को दिया देखने का मौका
डॉ विद्यापति, डीन, रिम्स ने अपने सम्बोधन में कहा, अंगदान के प्रति विभिन्न भ्रांतियां हैं जिन्हें दूर करने के आवश्यकता है। ऐसा तभी होगा जब अंगदान को लेकर हम जागरूक होंगे।उन्होंने कहा कि एकत्रित सभी लोग प्रेरणाश्रोत हैं क्योंकि उन्होंने नेत्र दान करके किसी अजनबी को दुनिया देखने का मौका दिया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरुआ ने कहा कि सिर्फ नेत्रदान ही नहीं बल्कि बाकी अंगो के दान को भी बढ़ावा देना चाहिए ताकि किसी को जीवनदान मिल सके।
इनकी वजह से रोशन है जिंदगी
अंगूरी देवी शारदा, बीरेंद्र नारायण सिन्हा, चन्द्रमा देवी, छेदी मोदी किशोर, जगरण बेदिया, लखना उरांव, रानी लखोटिया, सिद्धांत राज, सुरेंद्र माहेश्वरी, उदय प्रकाश चौधरी, विकास कच्छप ने मरणोपरांत अपने नेत्र दान कर के दूसरों की ज़िन्दगी में रौशनी लाने का सराहनीय कार्य किया है। उनके इस महादान के लिए SOTTO व रिम्स उन्हें नमन करता है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ अशोक दुबे, नेफ्रोलॉजी विभाग इंचार्ज डॉ प्रज्ञा पंत, यूरोलॉजी विभागध्यक्ष डॉ अरशद जमाल, SOTTO नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ डी कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में SOTTO से साल्विया शार्ली और रवि रंजन, नेत्र कोष प्रबंधक अभिमन्यु कुमार और राजकीय नेत्र अधिकोष, क्षेत्रिय नेत्र संस्थान से मोहमद शफी अहमद असलम परवेज़, चन्दन कुमार, सुमन प्रसाद साहू और तूफान कुमार ने अहम भूमिका निभाई।