RANCHI : रिम्स के प्रभारी निदेशक प्रो डॉ आरके गुप्ता ने हॉस्पिटल में किये जा रहे महत्वपूर्ण बदलावों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को दुरुस्त करना उनका लक्ष्य है। मरीजों को सभी सुविधा मिले इस उद्देश्य से कुछ कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में किए गए तत्काल बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इनडोर में एडमिट मरीजों को देखने के लिए सुबह सीनियर डॉक्टर तो जाते है। अब शाम में सीनियर रेजीडेंट्स को वार्ड में राउंड लगाना होगा। जिससे कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके।
ऐसी होगी हॉस्पिटल में व्यवस्था
रिम्स के इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर में सुधार के लिए निर्देश दिया गया है। 18 वेंटीलेटर और सभी ऑक्सीजन प्वाइंट को एक्टिव किया गया है। इसके अलावा 24 घंटे हॉस्पिटल में डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। हैंड ओवर व टेकओवर रिपोर्ट प्रति पाली में तैयार की जाएगी। वहीं नर्सों का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है। ड्यूटी नर्स रखेंगी दवाओं की उपलब्धता का हिसाब और हैंड ओवर रिपोर्ट में इसकी सूचना देंगी। ट्रामा सेंटर में प्रथम तल पर 20 आईसीयू बेड और 1 ऑपरेशन थिएटर तैयार किया जा रहा है। इनमें 12 बेड लगाये गए हैं और जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। एमएस और डीएमएस प्रतिदिन इमरजेंसी की व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
सभी वार्डों में उपलब्ध कराई दवा
उन्होंने कहा कि गॉज, कॉटन, बैंडेज, ग्लव्स, सिरिंज, आईवी फ्लूइड इत्यादि उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी जरुरी दवाएं विभागों में उपलब्ध करा दी गयी है। अन्य दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। जिससे कि मरीजों को बाहर से दवा न खरीदना पड़े। रीएजेंट उपलब्ध करा दिया गया है और सम्बंधित जांच किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि परिसर में क्लीनिकल विभाग में 23 स्थानों पर सैंपल कलेक्शन पॉइंट की स्थापना की गयी है। जिससे कि मरीज़ों को जांच के लिए इधर उधर भटकना ना पड़े। अभी यह कलेक्शन पॉइंट सुबह 8 से रात 8 बजे तक संचालित होंगे। भविष्य में इसे 24x 7 करने की योजना है।
सुरक्षा को लगाए जाएंगे बैरियर
कैंपस में अनावश्यक तथा अवांछित आवाजाही पर रोक लगाने हेतु कई पॉइंट पर बैरियर इत्यादि लगाए जायेंगे। जहां पर होम गार्ड और सैप के जवान वार्ड में तैनात रहेंगे। ऐसी जगह जहां से अनावश्यक लोग प्रवेश करते हैं उन जगहों की पहचान कर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे। 24×7 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) वॉकी टॉकी के साथ तैनात रहेगी जो अस्पताल व रिम्स परिसर की सुरक्षा की निगरानी करेंगे। वहीं रात्रि ड्यूटी में महिला डॉक्टर के साथ सुरक्षाकर्मी रहेंगे।
मरीजों को ये मिलेगी सुविधाएं
- आयुष्मान भारत के तहत इलाज कराने वालों के लिए आयुष्मान मित्र और जगह-जगह कंप्यूटर ऑपरेटर किये जायेंगे तैनात
- ओपीडी भवन में कैश काउंटर की संख्या बढ़ा कर 5 की जाएगी
- डायलिसिस की टेंडर प्रक्रिया पूरी, जल्द ही रिम्स में डायलिसिस की सुविधा OPD एवं भर्ती मरीजों को मिलने लगेगी
- इंटरनेट सेवा को दुरुस्त करने हेतु 13 महत्वपूर्ण जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। NIC और रेलटेल के माध्यम से अतिरिक्त समर्पित लीज लाइन की व्यवस्था की जा रही है
- फैकल्टी, डॉक्टरों व कर्मचारियों की समस्यों की सुनवाई व त्वरित कार्रवाई का प्रयास
ये रहे मौजूद
एमएस डॉ हीरेन्द्र बिरुआ, डीएमएस कर्नल (डॉ) शैलेश त्रिपाठी, मेडिकल आफिसर स्टोर डॉ राकेश कुमार और पीआरओ डॉ राजीव रंजन