Team Insider: बिहार में इन दिनों जहरीली शराब से हो रही लोगों की मौत को लेकर जदयू(JDU) बीजेपी(BJP) आमने-सामने है। वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है। राजद मुख्य प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बजट सत्र के दौरान शराबबंदी कानून को लेकर राजद, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।
राजद जदयू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
भाई बिरेंद्र ने कहा है कि शराबबंदी कानून के संशोधन को लेकर जो चर्चा हो रही है। उस संशोधन पर पार्टी विचार करेगी कि वह जनता के हित में है या नहीं। हमारे पार्टी के वसूली पर वो संशोधन खरा उतरता है या नहीं। यदि संशोधन में जनता की भलाई नहीं होगी तो इस संशोधन कानून का हम विरोध करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाएंगे। वहीं शराबबंदी कानून को लेकर राजद सरकार पर हमलावर तो है ही अब बीजेपी भी लगातार हमलावर होती जा रही है।
जदयू शराबबंदी कानून के पक्ष में
बता दें की राजद के कई नेता शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कह रहे हैं। जिसको लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि जदयू शराबबंदी कानून के पक्ष में है। इसे मजबूती के साथ पालन भी करवा रही है। मीडिया में जो खबरें आ रही है संशोधन को लेकर इस बारे में हमें जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कानून लागू रहेगा।
जनप्रतिनिधि की सहमति से लाया गया शराबबंदी कानून
नीरज कुमार ने कहा है कि सदन के अंदर जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ही शराबबंदी कानून के पक्ष में खड़ा होकर कानून बनवाया है। इसलिए यह कानून बेहतर है। वहीं राजद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी पर नीरज कुमार ने कहा यदि शराबबंदी कानून के खिलाफ राजद अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है। तो ऐसे में उनका स्वागत है, राजद सदन के अंदर खड़े होकर कहे की शराबबंदी कानून को वह खत्म करना चाहते हैं।