बिहार में अपराध चरम पर है। रोज हत्या बलात्कार की घटना तो आम हो गई है। अपराधियों का खौप पुलिस से लेकर आम आदमी में देखा जा रहा है। दिन-दहाड़े हत्याएं हो रही है। इसे लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। कई अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा भी हुआ है तो कई लोग अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार भी हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने पेट्रॉलिंग केदौरान राजद नेता को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है। मामला भागलपुर के नवगछिया से है।
युवक की कमर से बरामद हुआ लोडेड पिस्टल
मामले को लेकर बतया रहा है कि नवगछिया में पुलिस पेट्रॉलिंग कर रही थी इसी दौरान जीरोमाइल के पास शक के आधार पर पुलिस ने दो लोगों की तलाशी ली। जिसमें एक युवक की कमर से लोडेड पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे वापस से जेल भेज दिया है। पकड़ा गया युवक लालू यादव की पार्टी आरजेडी के छात्र विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमार कुशवाहा है। पुलिस ने उसके साथ बंशी कुमार को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी भवानीपुर ओपी के बलहा के रहने वाले हैं।
इस मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि 3 सितंबर की अहले सुबह नवगछिया थाना की गश्ती कर रही पुलिस ने पंकज फास्ट फूड की दुकान के सामने दो बाइक पर चार लोगों को संदिग्ध हालत में देखा। संदेह के आधार पर एक बाइक सवार को रोका गया, तलाशी लेने पर बंशी की कमर से लोडेड पिस्टल बरामद हुई। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तारकर लिया गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।