बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से है। जहां राजद के कोचाधामन से राजद विधायक इजहार अस्फी के बेटे गुड्डू अस्फी पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगा है। विधायक बेटे पर यह आरोप एक ठेकेदार ने लगाया है और इस संबंध में पीड़ित ठेकेदार नौशाद आलम ने थाने में लिखित शिकायत की है। पीड़ित ठेकेदार नौशाद आलम ने गुड्डू पर 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं विधायक के बेटे ने ठीकेदेर के आरोप को एक राजनीतिक साजिश करार दिया है।
5 लाख रुपये रंगदारी का आरोप
ठेकेदार नौशाद के अनुसार वह बरबट्टा बाजार में नाला का निर्माण करा रहे थे तभी गुड्डू अचानक पहुंचा और बिना मतलब के पिटाई करने लगा। इस दौरान उसने गले में पहले सोने का चेन तक छीन लिया। यही नहीं मजदूरों को भी पीट डाला। इस दौरान उसने पांच लाख रुपया रंगदारी भी मांगा। राजद विधायक के बेटे की इस करतूत के सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने इस घटना की निंदा की। इस घटना को जंगल राज पार्ट टू बताया। हालांकि राजद विधायक इजहार अस्फी के बेटे गुड्डू अस्फी ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।