नया संसद भवन तो पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित कर दिया है। लेकिन कई राजनीतिक दल इस भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराने से नाराज हैं। इनमें एक राजद भी है। राजद के नेता इस मुद्दे खुल कर पीएम मोदी, भाजपा और केंद्र सरकार पर बरस रहे हैं। राजद ने इस समारोह का बहिष्कार भी किया है। रविवार को संसद के उद्घाटन के दौरान ही राजद ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में एक फोटो संसद के नए भवन की है जबकि दूसरी फोटो ताबूत की। राजद के ट्विटर हैंडल से आए इस ट्वीट को संसद भवन के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है। राजद का विरोध भले ही उनके समर्थकों को पसंद हो लेकिन ट्विटर पर राजद के इस ट्वीट की यूजर्स ने खूब खिंचाई की है।
राजद का ट्वीट
RJD के ट्वीट पर यूजर्स का रिएक्शन
[slide-anything id="119439"]