लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग ने जब से अपनी पार्टी को NDA का हिस्सा बनाया है, तभी से उनकी अहमियत और बढ़ गई है। चाचा पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसदों में भी खलबली मची हुई है। खलबली की वजह है लोकसभा सीट का टिकट। रालोजपा के सांसद इस समय पशोपेंच में है कि चिराग और पारस दोनों की पार्टी NDA का हिस्सा है , तो उनकी लोकसभा सीट का टिकट दोनों में से किस पार्टी को मिलेगा। हालांकि मौजूदा स्थितियों में चिराग का पलड़ा भारी दिख रहा है। जिस कारण रालोजपा के सांसद तबड़तोड़ चिराग पासवान से मुलाकात कर रहे हैं।
समस्तीपुर में ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौ’त, मजदूरी के लिए जा रहे थे दिल्ली
RLJP में होगी टूट?
NDA में शामिल होने के पहले भी चिराग पासवान कई बार ये दावा कर चुके हैं कि रालोजप के कई संसद उनके संपर्क में हैं। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह चिराग को तरजीह दि है, वो भी बहुत कुछ बयां करता है। इससे ये तो साफ है कि भाजपा भले सांसदों की संख्या के आधार पर पशुपति पारस को पहले गले लगाया था। लेकिन अब उसे भी ये समझ में पारस की तुलना में चिराग की छवि का बड़ा फायदा मिलेगा। ऐसे में चिराग उन सीटों की मांग को भी माना जा सकता है जिसपर अभी रालोजपा के सांसद हैं। इस बातों को रालोजापा के सांसद भी भली भाँती समझ रहे हैं। यही कारण हैं कि रालोजापा के दो सांसद बार-बार चिराग पासवान से मुलाकात कर रहे हैं। जिसके बाद से रालाजोपा में टूट के आसार दिख रहे हैं।
वीणा देवी और महबूब अली कैसर से चिराग की मुलाकात
रालोजापा के दो सांसद वीणा देवी और महबूब अली कैसर लगातार चिराग पासवान से मुलाकात कर रहे हैं। बता दें कि वीणा देवी वैशाली से और महबूब अली कैसर खगड़िया से रालोजापा के सांसद हैं। ऐसी खबरें हैं कि चिराग पासवान ने भाजपा के सामने 6 लोकसभा सीट और 1 राज्यसभा सीट की मांग रखी है। जिसमें वैशाली और खगड़िया लोकसभा सीट भी शामिल है। यही कारण है कि दोनों सांसदों को अपने टिकट की चिंता सता रही है। माना जा रहा है कि दोनों बार-बार टिकट के सिलसिले में बात करने के लिए ही चिराग पासवान से मिल रहे हैं।
कब-कब हुई मुलाकात
रालोजापा की सांसद वीणा देवी पिछले तीन महीने में चार बार चिराग पसवान से मिल चुकी हैं। कुछमीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की पहली मुलाकात मई महीने में आधी रात को चिराग पसवान के पटना स्थित आवासपर हुई थी। उसके बाद दूसरी मुलाकात दिल्ली में हुई। 17 जुलाई को दिल्ली में ही दोनों की मुलाकात हुई। 19 मई को अपनी बेटी के साथ चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर पहुंचकर एक बार फिर से वीणा देवी ने उनसे मुलाकात की। वहीं रालोजापा के दूसरे सांसद महबूब अली कैसर भी कई बार चिराग पसवान से मिल चुके है। ईद के मौके पर भी उन्होंने चिराग पासवान को दावत दि थी। महबूब अली कैसर चिराग से अपनी मुलाकात पर बिना हिचकिचाहट के खुल कर बोलते भी हैं।