जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में वर्ष 2019 से अब तक दर्घटनाओं में मृतकों और घायलों की संख्या पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीट बेल्ट और हेलमेट की अनिवार्यता का क्रियान्वयन किया जाए।
बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी स्कूली बच्चों के बीच यातायात नियमों का अनुपालन हेतु पाठशाला आयोजित कराया जाए, ताकि बड़े पैमाने पर इसका प्रचार-प्रसार हो सके। वहीं युवाओं के बीच यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारियों का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक, पेटिंग स्लोगन प्रतियोगिता कराने के लिए भी कहा गया। निजी एम्बुलेंसों में जीवन रक्षक उपकरण, प्रशिक्षित पारामेडिक्स, एम्बुलेंसों की मैपिंग करने का निर्देश दिया।
चिकित्सीय व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश
अस्पतालों द्वारा गुड सेमेरिटन की सूची तैयार करना, ट्रॉमा सेन्टरों की स्थापना कराने के लिए कहा गया। गोल्डेन आवर दुर्घटना के दौरान समुचित चिकित्सीय व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग को जेब्रा क्रॉसिंग का पेन्टिंग, स्ट्रीट लाईट का स्थापन, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, वेन्डिंग जोन की स्थापना करने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।