सासाराम सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन 12 मार्च किया जायेगा। जिसमें आपसी सुलह के आधार पर मुकदमों को निबटारा किया जायेगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। इसके लिए 20 बेंच बनाया गया है। सासाराम में 11 बेंच, बिक्रमगंज में 4 और डिहरी में 5 बेंच बनाया गया है। इसके माध्यम से सभी लंबित मामलों का निष्पादन किया जायेगा।
वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार
इस सबन्ध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी तयारी कर ली गई हैं। विभिन्न मामलों को लेकर मामला को निपटाया जाएगा। जिसमें बैंकिंग, क्रिमनल कम्पाउंडेबुल केस, पारिवारिकवाद और एनआई एक्ट के केस शामिल हैं। राजस्व वाद, श्रमवाद, भरण-पोषण वाद जैसे अन्य मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन स्पॉट किया जायेगा। ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के मामले सुलझाये जाएं। इसको लेकर वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स, बैनर आदि लगाकर प्रचार-प्रसार कराने पर बल दिया गया है।