पश्चिम चंपारण में रोटरी क्लब के स्थानीय इकाई ने अपना आठवां स्थापना दिवस और रोट्रेक्ट क्लब ने अपना चौथा स्थापना दिवस बनाया है। यह स्थापना दिवस एक निजी होटल के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीडीजी बिंदु सिंह, असिस्टेंट गवर्नर प्रो.एनडी ओझा, निवर्तमान अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के चार्टर अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार, एमानुएल शर्मा, रोटरेक्ट क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सुदिष्ट कुमार व सचिव प्रिंस कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत के साथ शुरू हुआ। तदुपरांत नए सत्र के अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ आशीष, सचिव डॉ. फैसल सिद्दीकी, रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता और सचिव आयुष कुमार को पदभार ग्रहण कराया गया।
मानसून सत्र पर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा, राबड़ी देवी ने दिया करारा जवाब
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को चंपा का पौधे एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रोट्रेक्ट अंबुज कुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन ई. उमेश जयसवाल ने किया। इस मौके पर अवध किशोर सिन्हा, डॉ. अवधकिशोर सिंह, प्रमोद कुमार, शौखलाल जयसवाल, प्रो. अतुल कुमार, दिनेश जायसवाल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, शुभम अग्रवाल, आदित्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे।