RANCHI : कई कुर्मी संगठनों ने समुदाय के लिए अनुसूचित जनजाति एसटी का दर्जा देने और कुर्माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर से झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के नौ रेलवे स्टेशनों पर अनिश्चितकालीन रेल नाकाबंदी का आह्वान किया है। इसे देखते हुए रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों को रद किया है। वहीं कई ट्रेनों के रुट डाइवर्ट किए गए। सिक्योरिटी के लिहाज से आरपीएफ, राज्य पुलिस की तैनाती रहेगी। आपको बता दें, कुड़मी समाज ओबीसी श्रेणी में आते हैं और वे पिछले कई सालों से केंद्र से मांग कर रहे हैं कि उन्हें ST (अनुसूचित जनजाति) का दर्जा दिया जाए। अपनी इन मांगों को लेकर समाज का यह तीसरा रेल रोको आंदोलन है। इससे पहले साल 2022 के 20 सितंबर और 2023 के 5 अप्रैल को रेल रोको आंदोलन किया जा चुका है।
कौन-कौन सी ट्रेनें है रद्द
रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस,
भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस,
आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस,
गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस,
भागलपुर-रांची एक्सप्रेस,
हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस,
हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस,
कामाख्या-रांची एक्सप्रेस।
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव
नई दिल्ली-रांची गरीबरथ,
नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस,
आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस,
जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस,
इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस,
बनारस-रांची एक्सप्रेस,
अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस, धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस।