बकरीद पर लोग अपने घर लौट रहे है। जिसकी वजह से ट्रेन में भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए नरकटियागंज आरपीएफ एवं रेल पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दिया है। लगातार विभिन्न प्रदेशों से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों एवं सवारी गाड़ियों में पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए विभागीय आदेशानुसार रेल पुलिस अलर्ट मूड में है। प्रत्येक ट्रेनों में जांच अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सप्तक्रांति, सत्याग्रह समेत अन्य सवारी गाड़ियों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भी विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ताकि यात्री सुरक्षित ढंग से सफर कर सकें। जांच अभियान के दौरान नरकटियागंज आरपीएफ के पोस्ट कमांडर चंदन कुमार, आफताब आलम, अमोद पासवान, धर्मेंद्र तिवारी व नीरज मिश्रा सहित दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी आदि शामिल रहे।