रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत विभिन्न जोन में कुल 11,558 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होने के साथ ही कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी और टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार समाचार पत्र में आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर को शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 है। जबकि अंडरग्रेजुएट (12वीं पास) लेवल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर और अल्पसंख्यकों या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 250 रुपए है। ध्यान रहे कि ईबीसी कैटेगरी ओबीसी और EWS से अलग है। इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपए है। सीबीटी परीक्षा में शामिल होने के बाद बैंक चार्ज काटकर शेष फीस वापस हो जाएगी।