[Team Insider]: जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का ट्विट सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं। वैसे अब वक्त आ गया है सरकार को रोजगार (Employment) के विषय में बात करे, नहीं तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकती है। RRB-NTPC उपद्रव के नाम पर खान सर सहित शिक्षकों पर किए गए मुकदमें इस अघोषित युवा आंदोलन को और भी ज्यादा भड़का सकता है। इसलिए राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि आन्दोलनों के नाम पर शिक्षक और छात्रों पर इस तरह की कार्रवाई ना करें वरना आंदोलन में घी का काम कर सकता है।
खान सर के कोचिंग सेंटर पर लगा ताला
खान सर सहित पांच अन्य कोचिंग संचालको सहित चार सौ अज्ञात के खिलाफ फिर दर्ज किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पटना के कोचिंग हब नया टोला मे सन्नाटा पसरा है। खान सर के कोचिंग सेंटर पर ताला लगा है। खान सर ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है। खान सर के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद छात्रों मे खासी नाराजगी है। छात्रों का आरोप है की इस मामले मे खान सर को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। छात्रों ने कहा की यदि खान सर के खिलाफ कार्रवाई होती है तो उसका विरोध किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें :- RRB-NTPC Exam Controversy: RRB के गलत फैसले के कारण छात्र आंदोलन कर रहे: खान सर
RRB – NTPC के रिजल्ट में धांधली के विरोध में उग्र प्रदर्शन
आरआरबी एनटीपीसी (RRB-NTPC Exam) के नतीजों को लेकर बिहार में छात्रों का आंदोलन चल रहा है। बिहार के कई जिलों में RRB – NTPC के रिजल्ट में धांधली के विरोध में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर खान सर ने कहा था कि RRB के गलत फैसले के कारण छात्र आंदोलन कर रहे हैं। अपनी गिरफ्तारी की अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा था कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। मेरा इस आंदोलन से कोई संबन्ध नहीं है।
विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज
वहीं पत्रकार नगर थाने के थानेदार की शिकायत दर्ज की गई है इस एफआईआर में चार गिरफ्तार छात्रों के अलावा पटना विभिन्न कोचिंग संचालकों और अज्ञात 300-400 लोगों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मजमा लगाकर सड़क को बाधित करने, दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपमानित करने तोड़फोड़ करने और यातायात और लोकमार्ग को बाधित करने आदि के आरोप आईपीसी की धारा 147/148/149/151/152/186/187/188/323/332/353/504/506/120 बी अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: – रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा पर लगाई रोक, विरोध को देखते हुए लिया निर्णय
भारी विरोध के बाद परीक्षा स्थगित
भारी विरोध के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा पर रोक लगा दी है। अभ्यर्थियों की शिकायत की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। यह समिति विरोध कर रहे अभ्यर्थियों की आपत्तियां सुनेगी और अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को देगी।
RRB-NTPC: अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक पर फहराया तिरंगा, जहानाबाद में रोकी ट्रेन