[Team Insider]: आरआरबी एनटीपीसी (RRB-NTPC Exam) के नतीजों को लेकर बिहार में छात्रों का चल रहा आंदोलन हिंसक हो गया। बिहार के कई जिलों में RRB – NTPC के रिजल्ट में धांधली के विरोध में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर खान सर ने कहा कि RRB के गलत फैसले के कारण छात्र आंदोलन कर रहे हैं। अपनी गिरफ्तारी की अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। मेरा इस आंदोलन से कोई संबन्ध नहीं है।
पहले कदम उठाया होता तो इतना उपद्रव नहीं होता
पढ़ें :- RRB-NTPC: अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक पर फहराया तिरंगा, जहानाबाद में रोकी ट्रेन
मीडिया से बात करते हुए खान सर ने कहा कि सरकार नें यह कदम थोड़ा पहले उठाया होता तो इतना उपद्रव नहीं होता। लड़कों ने आरा में जो किया वह गलत है। हिंसा स्वीकार नहीं है और ये नहीं होना चाहिए। आरआरबी ने एक उचित कदम उठाया है कि सारे छात्रों से उनके सुझाव 16 फरवरी तक मांगे हैं और आरआरबी से कहा है कि वह अपनी रिपोर्ट वे 4 मार्च तक सौंपें। पटना में कोचिंग के चर्चित शिक्षक खान सर ने कहा कि सरकार ने जो कदम आज उठाए हैं उसे पहले लेना चाहिए था अगर सरकार निर्णय जल्द ले लेती तो आज यह नौबत नहीं आती।
इसे भी पढ़ें :- रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा पर लगाई रोक, विरोध को देखते हुए लिया निर्णय