सारण के सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी तेलपा पंचायत भवन पर बीते कई महीनो से ताला लगा हुआ नजर आ रहा है ना वहां पर कोई ब्लॉक कर्मचारी नजर आते हैं और ना ही सरकार के आदेश अनुसार आरटीपीएस काउंटर पर कार्यपालक सहायक। इस बात की जानकारी जब सदर प्रखंड BDO से ली गई तो उन्होंने कहा इस मामले में बीपीआरओ साहब ही बताएंगे, जब बीपीआरओ और पंचायत के सचिव से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला होने के कारण पंचायत भवन पर बैठने को नहीं भेजा जाता है वहीं पंचायत सचिव संतोष कुमार ने बताया कि पूर्वी तेलपा पंचायत के कार्यपालक सहायक जब से नियुक्त हुई है।
तब से मैं उनका चेहरा तक नहीं देखा, पंचायत भवन के आरटीपीएस काउंटर पर जब पंचायत की जनता को जाने के बाद ताला लटका नजर आता है तो निराश होकर अपने घर को आ जाते हैं। एक तरह से देखें तो सरकार द्वारा पंचायत भवन पर शुरू की गई आरटीपीएस काउंटर और नियुक्त कार्यपालक सहायक आमजन के किसी काम का नहीं है। पंचायत भवन में लगे ताले की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मानो गत कई महीनो से पंचायत भवन का ताला तक नहीं खुला है क्योंकि ताले के ऊपर मकड़ियों के जाल बने हुए थे।