बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले। राजद नेताओं की तरफ से बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ बयानी मोर्चा खोल रखा है। अपने विवादित बयान को लेकर चर्चाओं में रहने वाले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने भी बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की तुलना आसाराम और रामरहीम से कर दी थी। वहीं आज एकबार फिर उन्होंने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर जोरदार हमला किया है। मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि किसी को भी कहीं आने और जाने की छूट है, लेकिन बिहार में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की इजाजत किसी को नहीं है।
नाइजीरिया में फंसे बिहार, यूपी और झारखंड के 150 मजदूर, वीडियो जारी कर सरकार से लगाई गुहार
‘नफरत फैलाने की इजाजत नहीं’
कुछ दिनों पहले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह लाल कृष्ण आडवाणी के रथ को लालू यादव ने रोका था। उसी तरह बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को तेजस्वी यादव रोकेंगे। हालांकि अब चंद्रशेखर यादव के रुख थोड़े नर्म पड़ते दिख रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी वो बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के विरोध में ही बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद को स्वयंभू बताने वाले ऐसे लोगों को हमारे जैसे लोग प्रणाम करते हैं। बिहार आ रहे हैं तो इसमें मनाही नहीं है लेकिन यहां नफरत फैलाने की इजाजत किसी को नहीं मिलेगी।
13 मई से 17 मई तक होनी है कथा
बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर में कथा होने जा रही है। वे नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे। कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान।