हमारे देश में सबसे बड़ा गुनाह प्यार करना है जिसकी सजा आते-जाते लोग देते रहते हैं। अकेले कहीं भी प्रेमी जोड़ा देखा नहीं उसको मुजरिम बना कर खुद जज बन जाते हैं। और उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से फैसला सुना देते हैं। कभी लड़की के साथ रेप करके, कभी बदसलूकी करके तो तभी उनके साथ मारपीट कर, अपने-अपने अंदाज में फैसला कर लेते है। ऐसा ही एक हादसा जमुई में हुआ। जहां एक कपल जंगल में दूसरे के साथ वक्त बिता रहे थे पास में गुजरने वाले कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा। और उन्होनें दोनों को जंगल में दौड़ाना शुरु कर दिया, इतना ही नहीं उन्होंने लड़की के साथ बदसलूकी और मारपीट भी की। हालांकि इस दौरान युवक बार-बार कहता रहा कि मेरे साथ जो करना है करो इसे छोड़ दो। इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बना लिए। मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है।
छपरा में संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल संस्थान का हुआ उद्घाटन, नामांकन जारी
युवक का गांव की युवती से दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक अपनी प्रेमिका को बाइक से घुमाने कोहबरबा मोड़ के पास जंगल लेकर गया था। जहां जंगल में प्रेमी जोड़ा सुनसान जगह बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी कुछ युवकों की नजर प्रेमी जोड़े पर पड़ गई। जब दोनों ने भागने की कोशिश की तो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। और बदतमीजी करना शुरु कर दिया। इस मामले में जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आया है घटना की जांच की जा रही है। युवकों की शिनाख्त पर कार्रवाई की जाएगी।