यूक्रेन में बिहार के छात्र और निवासी फंसे हुए हैं। खारकिव शहर में लगातार हो रही फायरिंग से छात्रों और परिजनों की नींद उड़ी हुई है। शुक्रवार को भी पूरा दिन छात्रों का दहशत के बीच बीता। इसी बीच शहर में कर्फ्यू लगने की घोषणा हो गयी। अब स्थिति है कि हमारे जैसे सैंकड़ों की संख्या में छात्र बंकर और रूम के बीच फंस गये हैं। एक-दूसरे से फोन पर बात तो रही है, लेकिन आना-जाना बंद हो चुका है। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।
नम्बर जारी
यूक़ेन (ukrain) में वर्तमान संकट की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी को मद्देनजर को देखते हुए बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग (disaster management department) ने अति महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए छात्र और वहां फंसे निवासी के लिए निम्न हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
- राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र अथवा आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार पटना
फोन नम्बर 0612-2294204
0612-1070 (Toll Free Number)
ईमेल आईडी- [email protected]
- बिहार भवन नई दिल्ली
फोन नम्बर +917217788114
ईमेल आईडी- [email protected]
- विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली
फोन नंम्बर – 1800118797(Toll Free Number)
+911123012113
+911123014104
+911123017905
+911123088124
ईमेल आईडी- [email protected]