मंगलवार को जारी इंटरमीडिएट का परिणाम किसी के लिए खुशियां लेकर आया तो किसी के लिए गम। किसी ने राज्य टॉप और जिला टॉप कर अपना मान बढ़ाया तो किसी ने फर्स्ट और सेकेंड डिविजन से उत्तीर्ण होकर ही खुशी की अनुभूति की। लेकिन कटिहार में एक छात्रा इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से इतनी दुखी हुई की वह गायब हो गई। उसका अभी तक पता नहीं चल सका है। 18 वर्षीय छात्रा का नाम कोमल कुमारी है और वह कटिहार स्थित लीची बागान दुर्गा स्थान कॉलोनी नंबर-01 की रहने वाली है। लापता होने का कारण बताया जा रहा है कि वह परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। जिसके कारण निराश होकर घर से लापता हो गई है।
बुरे परिणाम से निराश नहीं हों बच्चे
किसी भी परीक्षा का परिणाम सफलता की अंतिम कुंजी नहीं होती। इनसाइडर लाइव उन सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह करता है कि परीक्षा में आए बुरे परिणाम से निराश नहीं हों, किसी तरह का गलत कदम नहीं उठाएं। पहले से जोरदार तैयारी करनी चाहिए, जिससे परिणाम अच्छे आ सके। साथ ही माता-पिता को भी परीक्षा परिणाम को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहिए, जिससे बच्चे कोई गलत कदम उठा ले। माता-पिता अपने बच्चों का हौसला बढ़ाएं, जिससे वो आगे चलकर बेहतर कर सकें।