[Team Insider]: इस वक्त की बड़ी खबर से आ रही है जहां पुलिस अभिरक्षा (Police Custody) में इलाज के दौरान लूटकांड का आरोपी सदर अस्पताल (Sadar Hospital) से फरार हो गया है। सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे (Cctv camera) में आरोपी का फुटेज कैद हो गया। वीडियो में लूटकांड ( Robbery) का आरोपी देर रात बाथरूम जाता है और कुछ हीं देर बाद चौकीदार को चकमा देकर फरार हो जाता है।
अपराधी हथकड़ी सहित फरार
दरअसल शुक्रवार को महिषी थाना क्षेत्र के देर शाम गोरहो पुल के समीप लूटपाट कर भाग रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी में से दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद महिषी थाने के चौकीदार के सहारे एक लूटकांड आरोपी पप्पू कुमार की इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर रात इलाज के दौरान लूटकांड का आरोपी हाथ में हथकड़ी लिए फरार हो गया है। हालांकि महिषी पुलिस ने फरार आरोपी पप्पू कुमार के पास से लूट की रकम पांच हजार कैस एवं हथियार भी बरामद किया है।
सदर अस्पताल इलाज के लिये लाया गया था
वहीं इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया की कल शाम गोरहो चौक पर एक मोटरसायकिल लूट हुई थी। जिसमें दो लोगों को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किए थे, दोनों लोगों को चोट भी आई थी, चोट के क्रम में एक पप्पू यादव नाम के लड़के को चोट ज्यादा आई थी, जिसे सदर अस्पताल रेफर किया गया था, वहाँ चौकीदार और पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इलाज करवाया जा रहा था, सुबह में ये बाथरूम जाने के बहाने वहाँ से भाग गया। इसमें जो भी दोषी होंगे उस पर करवाई की जाएगी।
इस लूट में एक प्रेमराज नाम का व्यक्ति पकड़ाया है, जिसके पास से लूटी हुई मोटरसायकिल और लूट में प्रयुक्त की गई बाइक, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल और 5 हज़ार रुपया भी बरामद किया गया। पुलिस अभिरक्षा से भागे कैदी की गिरफ्तारी के लिए एक केस सदर थाना सहरसा में दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की उसके सारे ठिकानों पर छापेमारी जारी है।