माहवारी दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गड़खा में कुमारी नीलिमा द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। स्मार्ट क्लास में ‘सहेली की पहेली’ कार्यक्रम के तहत ऑडियो विजुअल माध्यम से बालिकाओं को जागरूक किया गया। कुमारी नीलिमा ने कहा कि पुरातन सोच से ऊपर उठकर अब काम करना चाहिए। माहवारी की स्थिति में स्वछता और सुरक्षा बरतनी चाहिए। पहले जैसे अछूत बनकर नहीं रहना चाहिए। ऐसी स्थिति कहीं भी आए तो बेझिझक इसका उपाय ढूढ कर काम करते रहना चाहिए। मेडिकल साइंस इतना डेवेलप कर गया है कि उसका इस्तेमाल हर बालिका को करना चाहिए, क्योंकि सतर्कता ही सुरक्षा है। इसलिए हमेशा पैड रखना चाहिए।