मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी राजेश यादव उर्फ दाहू यादव समेत कई लोगों के खिलाफ ईडी ने अवैध खनन मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। एफआईआर साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई है।
ईडी ने जब्त की जहाज, जिसकी कीमत तीस करोड़ है
ईडी की टीम ने साहिबगंज में अवैध खनन मामले में 25 जुलाई से ही जांच कर रही थी। इस जांच के दौरान ईडी ने एक जहाज जब्त की है, जिसकी कीमत तीस करोड़ बताई गई है। इसके अलावा ईडी की टीम ने अवैध खनन में शामिल तीन वाहन, दो स्टोन क्रशर को भी जब्त किया है।
ईडी की टीम को कई अहम दस्तावेज मिले
आपको बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी की टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं जिसके आधार पर जांच की जा रही है। ईडी की टीम ने साहिबगंज में खनन कार्यालय और डीएफओ कार्यालय में भी जांच की है। इस जांच के दौरान ईडी को कई सबूत हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है।