साहिबगंज में मालवाहक जहाज से एक ट्रक गंगा नदी में डूबने की सूचना है। जो जानकारी है उसके मुताबिक गंगा पुल निर्माण करा रही डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज पर सामान लोडिंग कराया जा रहा था, उसी वक्त एक ट्रक पलट गया है। पुल निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कि यह मालवाहक जहाज है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता हीराबा बेन का निधन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत आत्मा के लिए की प्रार्थना
जहाज का बिगड़ गया था संतुलन
बताया जा रहा है कि लोडिंग करने के दौरान जहाज का संतुलन बिगड़ गया था। जिसके बाद ट्रक पलट गया। कहा जा रहा है, कि जहाज पर सीमेंट लोड था और इसे मनिहारी भेजा जा रहा था। ड्राइवर की खोज की जा रही है। कंस्ट्रक्शन मैनेजर भानु ने बताया कि ड्राइवर की तलाश जारी है। घटना सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है। ड्राइवर शेख बबलू ने बताया कि सुबह लोडिंग का काम चल रहा था। जहाज पर चार गाड़ी लोड किया जा रहा था। इस दौरान ही जहाज का संतुलन बिगड़ गया। जिसमें एक गाड़ी गंगा में डूब गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मालवाहक जहाज भी डूब गया है या वह बच गया है।