रांची: स्थायीकरण और मानदेय की मांग को लेकर सहिया बहनों ने आज डीसी आवास के समीप धरना प्रदर्शन किया। झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 40,000 की संख्या में सहिया बहन अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं। वही सहिया बहनों का कहना है कि पिछले 16 सालों से वो स्वास्थ्य सेविका के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं । लेकिन अब तक ना ही उनका स्थायीकरण हुआ है और ना ही मानदेय में बढ़ोतरी हुई है।
जच्चा – बच्चा मृत्यु दर में कमी हम लोग लाए
वही सहिया बहनों ने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हम लोगो ने सरकार का बहुत काम किए हैं जो भारतवासी क्षेत्र के लंगड़ा, लूला, टेढ़ा, लोगो की सेवा की है हमने किया है । जच्चा बच्चा मृत्यु दर में कमी हम लोग लाए हैं । रात के एक बजे हो या दो 24 घंटा हम लोगों ने सेवा दिया है । वही सेवा के बदले में हम लोग को क्या मिलता है। सिर्फ 2000 रूपये वह भी प्रोत्साहन राशी के रूप में । कोविड समय मे सरे लोग अपने अपने घरो में बंद थे रस्ते में कोई लोग भी नहीं दीखता है तब हम लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बहुत काम किया है हम लोगों ने अपनी परवाह किए बिना लोगों की सेवा की है।
दो लाख का इंश्योरेंस हो
वही सहिया बहनों ने कहा कि सरकार हम लोगों के बारे में नहीं सोचती है ।जबकि हम लोगों को अपनी सेवा निस्वार्थ भाव से करते हैं । वही 3 साल से हम लोग अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन सरकार को हमारी कोई फिक्र नहीं है ।वही सहिया बहनों की सरकार से 12 सूत्री मांग है। जिसमे उन्होंने कहा उनका दो लाख का इंश्योरेंस हो और 18 हज़ार वेतन निर्धारित किया जाये ।