[TeamInsider] : बिहार के सीतामढ़ी जिले में नव वर्ष (New Year) की अहले सुबह से सोशल मीडिया (Social Media) पर शराब पीते कुछ युवकों का वीडियो वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा था कि शराब पी रहे युवक सभी रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का रहने वाला है।
फेसबुक लाईव आकर पुलिस को दी चुनौती
तकरीबन आधा दर्जन युवक नए साल के जश्न मनाने के लिए शुक्रवार की देर रात्रि गांव के ही सरकारी मध्य विद्यालय में शराब और मुर्गा पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान रंजीत गुप्ता नामक युवक अपने फेसबुक पेज से लाइव आकर शराब की बोतल दिखा कर पुलिस को चुनौती भी दे रहा है। वायरल वीडियो में युवक जेल को अपना ससुराल बता रहा था साथ ही बता रहा था जेल आना जाना तो लगा ही रहता है। यह वीडियो शनिवार के रोज तेजी से वायरल होने लगा जिसे सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी कर दिया है हालांकि की वीडियो की पुष्टि चैनल नहीं करता है।
पहले भी मामला सामने आया था
रीगा थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली है जांच की जा रही है। यह पहला मामला नहीं है जब शराब पीने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी सीतामढ़ी के डुमरा नगर पंचायत के कार्यालय में शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सीतामढ़ी प्रशासन के द्वारा इस मामले में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई कर्मी और वार्ड आयुक्तों पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस प्रशासन ने भी अपने जांच के दौरान मामले को सत्य पाया था।